14 मार्च 2025 को चांद लाल रंग का दिखेगा. 13 की रात और 14 की सुबह दिखाई देगा. उसी दिन पूर्ण चंद्र ग्रहण भी है. यह दुर्लभ खगोलीय घटना है. क्योंकि इस बार चांद खूनी लाल रंग का दिखाई देगा. वैज्ञानिक इसे सुपर लूनर इवेंट कह रहे हैं. क्योंकि पूर्ण ग्रहण भी होगा और चांद का रंग खूनी लाल रंग का भी रहेगा.
